
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने युवाओं के लिए पटवारी, लेखपाल समेत समूह ‘ग’ के 416 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञापन के अनुसार, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से 15 मई के बीच तय की गई है। भर्ती परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 27 जुलाई निर्धारित की गई है।
इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट डिग्री अथवा सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई शैक्षणिक अर्हता होना अनिवार्य है।
Uttarakhand Patwari Vacancy 2025 Lekhpal – UKSSSC GROUP C Recruitment https://t.co/j7bcNNmvlZ
— Devbhoomi Darshan Media (@Dev_bhoomidrshn) April 10, 2025
आयोग के सचिव एसएस रावत ने जानकारी दी, कि सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी (3), आयोग में वैयक्तिक सहायक (3), महिला कल्याण विभाग में सहायक अधीक्षक (5), राजस्व विभाग में पटवारी (119), लेखपाल (61), ग्राम्य विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारी (205), पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (16), पर्यटन विकास परिषद में स्वागती (3) और सहायक स्वागती के लिए एक पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
अभ्यर्थी 15 अप्रैल से 15 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 18 से 20 मई के बीच आवेदन में संशोधन का अवसर प्रदान किया जाएगा। पदों के हिसाब से आवेदकों की अर्हता और आयु सीमा तय है, जिसका विवरण वेबसाइट पर जारी विज्ञापन में उपलब्ध है। वहीं सामान्य, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
आयोग ने परीक्षा का सिलेबस भी विज्ञापन के साथ जारी किया है। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर नीचे दी गई आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आगामी 15 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।