उत्तराखंड पुलिस ऑपरेशन स्माइल के तहत गुमशुदा लोगों की तलाश कर अपनो को खोज-खोज थक चुके स्वजनों के चेहरों पर खुशी लाने का प्रशंसनीय कार्य कर रही है। बीते गुरुवार (16 नवंबर 2023) को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में ऑपरेशन स्माइल के समस्त नोडल अधिकारियों व टीम प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी।
उत्तराखंड पुलिस ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल की समीक्षा बैठक पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। ऑपरेशन के तहत 1356 गुमशुदा की तलाश हुई। इस उत्कृष्ट कार्य हेतु टीमों को सम्मानित किया गया।
गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल की समीक्षा बैठक @AshokKumar_IPS DGP Sir की अध्यक्षता में आयोजित हुई। ऑपरेशन के तहत 1356 गुमशुदा की तलाश हुई। इस उत्कृष्ट कार्य हेतु टीमों को सम्मानित किया गया।#OperationSmile @ANINewsUP pic.twitter.com/DvgNy4hfPe
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) November 17, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समीक्षा गोष्ठी के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जनपदों की ऑपरेशन स्माइल की टीमों को बधाई देते हुए कहा, कि आप लोगों की मेहनत से ऑपरेशन स्माइल का ये 12वां चरण सबसे अधिक सफल रहा। ऑपरेशन स्माइल पुलिस की संवेदनशीलता का चेहरा दिखाता है। साथ ही ऑपरेशन स्माइल पीड़ित केंद्रित पुलिस का सर्वोत्तम उदाहरण है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशन में 1 सितंबर 2023 से दिनांक 31 अक्टूबर 2023 तक दो माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा बच्चों के साथ-साथ गुमशुदा पुरूषों व महिलाओं को भी तलाश कर, उनके परिजनों के सुपुर्द करना अथवा संबंधित विभाग के माध्यम से उनका पुनर्वास करना, बच्चों, महिलाओं व पुरूषों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम करना तथा उन्हें अपराधों में संलिप्त होने से रोकना है।
ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत गुमशुदाओं का मिलान प्रदेश व सीमावर्ती राज्यों में बरामद लावारिस शवों से भी किया गया। अभियान में कुल 265 बच्चे (बालक 144, बालिका 121), 488 पुरूष व 603 महिलाओं (कुल 1356 गुमशुदा) को बरामद किया गया। अभियान में बरामद 1356 गुमशुदाओं में 1169 पंजीकृत (उत्तराखंड राज्य के-1153, अन्य राज्य-16) एवं 187 अपंजीकृत (उत्तराखंड राज्य के-129, अन्य राज्य-58) है।
वहीं जनपद हरिद्वार द्वारा सर्वाधिक 385 गुमशुदाओं को बरामद किया गया। समीक्षा गोष्ठी के दौरान अभियान में सम्मिलित पुलिस कर्मियों एवं बरामद गुमशुदाओं के परिजनों द्वारा ऑपरेशन स्माइल के संबंध में अपने अनुभव साझा किए। ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम प्रभारियों को पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।