सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road Safety Week) के तहत बीते शनिवार (14 जनवरी 2023) उत्तराखंड पुलिस ने समस्त जनपदों में जागरूकता रैली निकालकर जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
यातायात पुलिस ने 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आम नागरिकों को यातायात के नियमों का पालन, अभिभावकों द्वारा अपने नाबालिग बच्चो को वाहन ना चलाने देने, रेट्रो साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करने, सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति की सहायता करने के साथ-साथ उत्तराखंड पुलिस एप/ ट्रैफिक आई के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय @MORTHIndia द्वारा मनाए जा रहे #RoadSafetyWeek में आज #UttarakhandPolice ने समस्त जनपदों में जागरूकता रैली निकालकर जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।#SadakSurakshaJeevanRaksha #SadakSurakshaAbhiyaan pic.twitter.com/Fdlg6t1NES
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) January 11, 2023
देहरादून में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत यमराज की वेशभूषा में खड़े व्यक्ति ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया। यमराज की वेशभूषा धारण किये शख्स ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को फूलमाला पहनाने के बाद यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलवाई।