उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रशासनिक स्तर पर समान नागरिक संहिता कानून को लागू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को लागू हो सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही घोषणा कर चुके है, कि जनवरी 2025 से यह कानून राज्य में प्रभावी हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से प्रदेश में यूसीसी कानून को लागू कर देगी। हालांकि वर्तमान में निकाय चुनाव की अधिसूचना लागू होने के कारण 23 जनवरी तक सरकार इसके संबंध में कोई ऐलान नहीं कर सकती है। ऐसे में धामी सरकार 26 जनवरी 2025 के दिन राज्य में UCC लागू होने की घोषणा कर सकती है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, UCC को लागू करने से पहले नियमावली का विधायी विभाग द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही इसमें विभिन्न प्रकार के आवेदनों के लिए पंजीकरण शुल्क भी तय किया जा रहा है। अध्ययन के दौरान यह देखा जा रहा है, कि इसमें किसी भी केंद्रीय कानून का दोहराव न हो।
गौरतलब है, कि सीएम धामी पहले ही ऐलान कर चुके हैं, कि इसी महीने में समान नागरिक संहिता कानून को लागू कर दिया जाएगा। प्रदेश में निकाय चुनाव की मतगणना 25 जनवरी को होगी। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे है, कि 26 जनवरी को मुख्यमंत्री धामी UCC को लागू करने की घोषणा कर सकते हैं। इसी क्रम में गृह विभाग समान नागरिक संहिता को लागू करने की तैयारियों में युद्धस्तर पर जुटा हुआ है।