पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, टिहरी गढ़वाल से महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह और हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हरिद्वार में नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है, कि हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 22 मार्च को डिजिटल नामांकन कर चुके है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्यमंत्री धामी प्रत्याशियों के समर्थन में उपस्थित रहे।
मंगलवार (26 मार्च 2024) को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के तीन लोकसभा प्रत्याशियों ने आज नामांकन पर्चा भरा। टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह लक्ष्मी और गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपना नामांकन किया।
पौड़ी में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मुख्यालय पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, गढ़वाल सांसद तीरथ रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल समेत अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता नामांकन में पहुंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज नामांकन के दौरान भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं का उत्साह एवं आमजन से मिल रहे समर्थन को देख कर भाजपा की प्रचंड जीत के प्रति आश्वस्त हूँ। उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है।