सोमवार (21 नवंबर 2022) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में में 18 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए। कैबिनेट बैठक में इन सभी प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उम्र कैद की अवधि 14 वर्ष कर दी गई है। उल्लेखनीय है, कि इससे पहले आजीवन कारावास की अवधि महिलाओं के लिए 14 से 16 और पुरुष के लिए 16 से 18 के बीच थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैबिनेट बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पेश होने वाले अनुपूरक बजट का भी प्रस्ताव लाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य के लिए 4,867 करोड़ रुपये के पूरक बजट को अनुमति दी है।
The State cabinet chaired by Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami, has approved the supplementary budget of Rs 4,867 crores for the state.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 21, 2022
मुख्यमंत्री धामी के मंत्रिमंडल की बैठक में सोमवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अब आजीवन कारावास की सजा पाने वाले कैदी की माफी कर उसे कभी भी रिहा किया जा सकेगा। बता दें, कि इससे पूर्व कैदी को 26 जनवरी और 15 अगस्त को ही जेल से बरी किया जाता था।
कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय:
- राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए प्रतिपूर्ति राशि 1393 रुपये से बढ़ाकर 1850 रुपये की गई।
- लीसा उठान पर स्टाम्प ड्यूटी 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत की।
- आजीवन कारावास की सजा अवधि पुरुष व महिलाओं के लिए एक समान
- रोडवेज वर्कशॉप पर बनेगी स्मार्ट सिटी ग्रीन बिल्डिंग।
- आइएसबीटी समेत रोडवेज वर्कशॉप की लीज की जमीन परिवहन निगम को देंगे, ताकि निगम को ऋण मिल सके।
- 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को स्वीकृति
- सांग नदी बांध परियोजना के लिए पुनर्वास नीति पर मुहर