उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बुधवार 20 मार्च को केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने देहरादून स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, कि पौड़ी गढ़वाल से आशुतोष नेगी हरिद्वार सीट से मोहन असवाल, नैनीताल से शिव सिंह रावत (पूर्व सैनिक) व अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अर्जुन देव को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
आज उत्तराखंड क्रांति दल ने लोकसभा की 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किये:
पौड़ी गढ़वाल: श्री आशुतोष नेगी
हरिद्वार: श्री मोहन सिंह असवाल
नैनीताल-उधमसिंह नगर: श्री शिव सिंह रावत
अल्मोड़ा: श्री अर्जुन कुमार देव
टिहरी से निर्दलीय प्रत्याशी श्री बॉबी पँवार को दल ने समर्थन दिया है l pic.twitter.com/Qjwfe0fQee— Uttarakhand Kranti Dal (@UKD4Uttarakhand) March 20, 2024
यूकेडी अध्यक्ष ने टिहरी सीट को लेकर कहा, कि टिहरी लोकसभा से अपना प्रत्याशी ना उतारकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष और निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को यूकेडी ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। यूकेडी लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाकर मूल निवास, भू-कानून की आवाज उठाने जा रही है।