विधानसभा के शीतकालीन सत्र को आयोजित करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। शीतकालीन सत्र के आयोजन के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आगामी 31 अक्तूबर को विधान मंडल दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सत्र की तिथि से लेकर आयोजन स्थल को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकती है। उल्लेखनीय है, कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर माह से पहले आयोजित होना है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मीडिया को जानकारी दी, कि विधानसभा सत्र की तैयारियों के संदर्भ में यह अहम बैठक बुलाई गई है। सत्र कब और कहां आयोजित होगा यह अभी निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन बैठक में इन्हीं मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी और उसके बाद ही इस संदर्भ में सामूहिक रूप से कोई निर्णय लिया जाएगा।
देहरादून
➡विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियां हुई शुरू
➡विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बुलाई बैठक
➡31 अक्तूबर को विधान मंडल दल की बुलाई बैठक
➡सत्र की तिथि, आयोजन स्थल पर होगा मंथन
➡भराड़ीसैंण या देहरादून में सत्र कराने पर मंथन।#Dehradun pic.twitter.com/TyTOZ6xuGT
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 28, 2022
जानकारी के अनुसार, पिछले सत्र के बाद नए सत्र के नियमों के अनुसार 17 दिसंबर के पूर्व शीतकालीन सत्र का आयोजन होना जरूरी है। इसी के मद्देनजर अब सत्र की तैयारियां शुरू कर दी गईं है। राज्य की भर्ती परीक्षाओं में घोटाला सामने आने के बाद विधानसभा में भी बड़े स्तर पर धांधली सामने आई थी और 250 कर्मचारियों को बर्खास्त करना पड़ा था। हालांकि कोर्ट के निर्णय के बाद कर्मचारी बहाल हो गए थे।
बताया जा रहा है, कि विधानसभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अभी तक निर्णय नहीं हो पाया है। इसके मद्देनजर इस बार सत्र के आयोजन को लेकर विधानसभा को अतिरिक्त तैयारियां करनी पड़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधानसभा के प्रभारी सचिव हेम पंत द्वारा सीएम पुष्कर धामी, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और बसपा विधायक दल के अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद को इस संदर्भ में पत्र भेजा गया है।