केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद राज्य के किसानो से 3578 रूपये प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मंडुवा की खरीद की जाएगी। बता दें, भारत सरकार ने कुल 9600 मीट्रिक टन मंडुवा खरीदने की मंजूरी उत्तराखंड सरकार को दी है। सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, ख़रीदा हुआ मंडुवा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डधारकों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में मिड-डे भोजन के माध्यम से वितरित किया जायेगा।
सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के अनुसार, मंडुवे की खरीद 31 जनवरी तक की जाएगी, और मंडुवे खरीद के लिए नोडल बनाया जायेगा। मंडुवे को खरीदने से पहले मंडुवे की गुणवत्ता और अवशिष्ट पदार्थो की जांच की जाएगी। जिन किसानो से विभाग ने पहले 2700 प्रति कुंतल की दर से मंडुवा खरीदा गया है, उन्हें भी न्यूनतम समर्थन एवं खरीद मूल्य के अंतर के समान प्रति कुंतल अतिरिक्त भुगतान किया जायेगा।
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, कि इस कार्य में कृषि, उद्यान और ग्राम्य विकास के क्षेत्रीय कर्मचारियों की ओर से बिक्री मूल्य एवं खरीद केंद्र की जानकारी प्रदान की जाएँगी। इसके साथ ही किसानो द्वारा खरीदे जाने वाले मंडुवे को संबंधित क्षेत्र में स्थित सहकारी समितियों तक पहुंचाने में सहायता करेंगे।