सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि सरकार ने आगामी पांच सालों में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। सीएम धामी ने कहा, कि प्रत्येक वर्ष देवभूमि उत्तराखंड में लगभग साढ़े तीन करोड़ पर्यटक यात्रा करते है। मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लिए नई नीति बनाई जाएगी, और यह नीति उद्योग विभाग से भिन्न होगी। इसी प्रकार पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने वाले निवेशकों को पर्यटन विभाग की ओर से ही प्रोत्साहन दिया जाएगा।
शनिवार (9 अप्रैल 2022 को जीएमएस रोड स्थित एक होटल में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन 2022 कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि इस प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्रियों की चारधाम यात्रा पर आने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर सरकार की तरफ से सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है। सीएम धामी ने कहा, कि राज्य में पर्यटन की आपार संभावनाओं को विस्तार दिया जाएगा। उत्तराखंड राज्य में पर्यटन आर्थिकी की रीढ़ है, और राज्य की एक बड़ी आबादी पर्यटन पर आश्रित है।
आज देहरादून में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित "पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन-2022" में सम्मिलित होकर पर्यटन पर आधारित लघु फिल्म एवं चार धामों की पैदल मार्ग द्वारा 50 दिनों में कुल 1140 कि.मी. की दूरी तय किए जाने पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का विमोचन किया। pic.twitter.com/iCKEr3Lg5g
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 9, 2022
सीएम धामी ने सम्मेलन में कहा, कि कोरोना काल में उत्तराखंड पर्यटन उद्योग पटरी से उतर गया था। सीएम धामी ने कहा, कि सरकार के लिए इस वर्ष चुनौती अधिक बड़ी होगी, और सरकार का यह प्रयास होगा, कि जो यात्री राज्य में आये उनका आतिथ्य सत्कार भलीभांति हो सके। उन्होंने कहा, कि इस बार की यात्रा सभी पुराने रिकार्ड ध्वस्त करेगी।
जानकारी के लिए बता दें, उत्तराखंड में पर्यटन और आतिथ्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की तरफ से पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन 2022 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। देहरादून के जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस दौरान कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।