उत्तराखंड में आज मंगलवार (23 मई 2023) से कई जिलों में मौसम के मिजाज में परिवर्तन की संभावना व्यक्त की गई है। राज्य भर के कई स्थानों पर बारिश व तेज गर्जना के आसार है। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, 24 और 25 मई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मगलवार को आज कहीं-कहीं बारिश व तेज गर्जना, आकाशीय बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जबकि, अगले दो दिन प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, झक्कड़ और गर्जना के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) May 22, 2023
उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये श्रद्धालुओं से अपील की, “मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कई जनपदों के अनेक स्थानों में 23 व 26 मई को येलो और 24 व 25 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कृपया सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें। बरसाती, छाता व ऊनी/गर्म वस्त्र साथ में जरुर रखें। मौसम सूचना चेक करते रहें।”
#UKWeatherAdvisory
मौसम विभाग ने #Uttarakhand में कई जनपदों के अनेक स्थानों में 23 व 26 मई को येलो और 24 व 25 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।कृपया सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें। बरसाती, छाता व ऊनी/गर्म वस्त्र साथ में जरुर रखें। मौसम सूचना चेक करते रहें। pic.twitter.com/EOUa7WCf0d
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 22, 2023
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक ब्रिकम सिंह ने जानकारी दी, कि 23 से 26 मई तक के लिए वर्षा, गर्जना और आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने लोगों से अलर्ट के मद्देनजर सतर्कता बरतने की अपील की है।