उत्तराखंड विधानसभा को ई-विधानसभा में तब्दील करने कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने बीते सोमवार (27 मार्च 2023) को सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में इस विषय पर मंथन किया। बता दें, विधानसभा को ई-विधानसभा में तब्दील करने के लिए पहले भी डीपीआर तैयार की गई थी और इससे संबंधित प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा गया था, लेकिन यह कवायद विभिन्न कारणों से उस समय परवान नहीं चढ़ पाई थी।
विधानसभा भवन स्थित सभागार में सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने पत्रकारों को जानकारी दी, कि ई-विधानसभा बनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, सूचना तकनीकी के इस्तेमाल से जहां समय और श्रम की बचत होती है, वहीं ई-विधानसभा का उपयोग करके अधिक संख्या में व्यक्तियों का समावेश करना सरल होता है।
आज देहरादून विधानसभा भवन में उत्तराखंड विधानसभा को ई-विधानसभा बनाने को लेकर सूचना एवम् विज्ञान प्रौद्योगिकी के अधिकारियों और विधानसभा सदस्यों के साथ बैठक की।
जल्द ही उत्तराखंड विधानसभा को ई-विधानसभा के रूप में विकसित किया जाएगा।#uttarakhand #uttarakhandVidhansabha pic.twitter.com/JSTgeEYyEW— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) March 27, 2023
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, कि ई-विधानसभा बनाने से कागज की बचत तो होगी ही साथ ही यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होगी। इसके अलावा ई-विधानसभा में दस्तावेजों को आसानी से संग्रहित किया जा सकता है। उन्होंने कहा, कि राज्य गठन से लेकर अब तक विधानसभा सत्रों के दौरान जितने दिन भी सदन की कार्रवाई चली है, उसकी जानकारी एक स्थान पर डिजिटल रूप में संग्रहित की जाएगी। इससे किसी को भी एक क्लिक पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, कि उत्तर प्रदेश, हिमाचल, गोवा समेत अन्य राज्यों में ई-विधानसभा के दृष्टिगत अपनाई गई श्रेष्ठ तकनीकी का अध्ययन कर उसे राज्य में लागू किया जायेगा। बैठक में विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजानदास अपर सचिव सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विजय कुमार, अपर सचिव वित्त अरुणेंद्र चौहान, विधानसभा के प्रभारी सचिव हेम पंत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।