विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी भूषण ने बीते शनिवार (4 फरवरी 2023) को यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम देहरादून में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग कर “सस्टेनेबिलिटी इन बिजनेस एंड डिजिटलाइजेशन ” विषय पर अपने विचार साझा किए।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी भूषण कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, कि माता-पिता अपने बच्चों को महिलाओं का सम्मान सिखाते है। इससे समाज में महिलाओं का समर्थन करने और उसके विकास में मदद मिलेगी।
देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) बिधौली परिसर के स्कूल आफ बिजनेस की ओर से आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन बिजनेस, डिजिटलाइजेशन एंड सस्टेनेबिलिटी के समापन समारोह में बतौर मुख्यअथिति विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने कहा, विकास डिजिटलीकरण तभी सफल होगा, जब भारत में प्रत्येक व्यक्ति विचारों और नीतियों को आगे बढ़ाने में सक्षम होगा।
यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम देहरादून में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग कर “सस्टेनेबिलिटी इन बिजनेस एंड डिजिटलाइजेशन ” विषय पर अपने विचार साझा किए। pic.twitter.com/wmK35vjGmB
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) February 4, 2023
उन्होंने कहा, कि वर्तमान युग में व्यवसाय को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना और स्वयं को लंबी अवधि तक बनाये रखना बेहद महत्वपूर्ण है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, वैश्विक महामारी कोरोना ने प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, कि ना केवल व्यवसाय, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सभी क्षेत्रों में डिजिटलाइजेशन की जरुरत तभी सार्थक होगी, जब यह धरातल स्तर पर उन लोगो को छुए, जिनके जीवन अभी भी विकास पुंज से अछूते है।