उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा सीट से पराजय का सामना करना पड़ा था। इससे आहात होकर ग्रामीण आगामी सात मई को शारदा नदी में सांकेतिक जल समाधि लेकर सीएम धामी की हार का प्रायश्चित करने जा रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खटीमा क्षेत्र के पांच ग्राम सभा के ग्रामीणों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार का प्रायश्चित करने के लिए सात मई को सांकेतिक जल समाधि लेने का फैसला किया है।
बताया जा रहा है, कि ग्राम सभा सिसैया, मेलाघाट, बगुलिया, खिलड़िया और बंधा के ग्रामीण खटीमा सीट से सीएम पुष्कर धामी की हार से बेहद क्षुब्ध है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मंगलवार को खटीमा एसडीएम को एक ज्ञापन पत्र सौंपा है। ज्ञापन पत्र में ग्रामीणों ने कहा है, कि हम अपने इलाके से सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार का प्रायश्चित कर रहे है, और प्रायश्चित के लिए हम शनिवार को शारदा नहर में मां गंगा को साक्षी मानकर सांकेतिक जल समाधि लेंगे। इस दौरान हम नहर में उतरेंगे और दो से तीन घंटे तक गहरे पानी में खड़े रहेंगे। इस प्रायश्चित में 18 वर्ष से अधिक आयु के ग्रामीण हिस्सा लेंगे।
हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, खटीमा के एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने कहा, कि पांच ग्राम सभाओं के ग्रामीणों ने उन्हें प्रायश्चित के लिए सांकेतिक जल समाधि लेने के लिए एक ज्ञापन पत्र प्रस्तुत किया है। मामला संज्ञान में आने के बाद खटीमा के एसडीएम बुधवार सुबह ग्रामीणों से मिलने उनके गांव पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को प्रायश्चित कार्यक्रम छोड़ने के लिए समझाया। हालाँकि एसडीएम खटीमा ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस को निर्देशित किया है, कि इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं।
ग्रामीणों के अनुसार, सीएम धामी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था, कि वे उनकी प्रत्येक समस्या का उचित समाधान करेंगे। ग्रामीणों ने कहा, कि उन्होंने दूसरों के बहकावे में आकर अपने ही समुदाय को नुकसान पहुंचाया है। वहीं इस मामले में खटीमा कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष का कहना है, कि इन ग्राम सभाओ में कांग्रेस पार्टी के समर्थक है, और उन्होंने पिछले चुनाव में हमारी पार्टी को समर्थन दिया था। हालाँकि उन्हें ये ज्ञात नहीं है, कि वे ऐसा कदम क्यों उठा रहे हैं? और इस मसले पर ग्रामीणों से मिलकर बात करेंगे।
बता दें, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए दोबारा राज्य में सरकार बनाई है। हालाँकि चुनाव में पार्टी का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने 6,579 मतों के अंतर से हरा दिया था। सम्पूर्ण राज्य की जिम्मेदारी और चुनावी व्यस्तताओं के कारण सीएम पुष्कर सिंह धामी धामी अपनी सीट पर ज्यादा फोकस नहीं कर पाए और परिणाम स्वरुप उन्हें चुनाव में पराजय का मुँह देखना पड़ा। खटीमा विधानसभा सीएम पुष्कर धामी की परंपरागत सीट रही है, जहां से वे दो बार विधायक चुनकर आ चुके है।
भाजपा नेतृत्व द्वारा पुष्कर सिंह धामी को पुनः मुख्यमंत्री घोषित किये जाने के बाद चम्पावत विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक कैलाश गहतोड़ी ने गत 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट खाली करते हुए विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। चम्पावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान कराया जायेगा और तीन जून को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।