भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा उत्तराखंड में धार्मिक यात्रा के दूसरे दिन ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानंद आश्रम में आयोजित अनुष्ठान में सम्मिलित हुए। अनुष्ठान के बाद विराट कोहली के परिवार ने भंडारा कर संतो को भोजन कराया। इसके साथ ही उन्होंने वस्त्र और दक्षिणा भेंट कर संतो से आशीर्वाद प्राप्त किया।
Virat Kohli and Anushka Sharma visited Swami Dayananda Saraswati Ashram at Rishikesh and organized a Bhandara too and are taking blessings from the Swamis 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/Jk04pWCqjX
— Sreenivasan B R (@SreenivasanBR) January 31, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली से मुलाकात करने डीजीपी अशोक कुमार भी ऋषिकेश स्थित दयानंद आश्रम पहुंचे। इस दौरान आश्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है, कि विराट कोहली सहपरिवार सोमवार (30 जनवरी 2023) को शीशमझाड़ी स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंचे थे।
आश्रम प्रवास के दौरान विराट कोहली ने स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर 20 मिनट तक ध्यान भी लगाया था। बीती सोमवार सुबह विराट कोहली परिवार के साथ जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक स्थित एक रिजॉर्ट में पहुंचे थे। शाम करीब पांच बजे विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और सरोज कोहली ने दयानंद आश्रम पहुंचकर अध्यक्ष स्वामी साक्षातकृतानंद का आशीर्वाद लिया।
उल्लेखनीय है, कि हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बाबा नैनीताल स्थित नीम करौली बाबा के आश्रम में लंबा समय बिताया था। इस दौरान विराट कोहली ने सहपरिवार हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की थी। विराट कोहली ने साधारण श्रद्धालु की तरह मंदिर में दर्शन के लिए आए भक्तों के साथ विधिवत पूजा अर्चना की थी।