लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की शनिवार को घोषणा हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, कि इस बार के लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे। वहीं उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार जून को मतगणना होगी।
गौरतलब है, कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग की ओर से शनिवार (16 मार्च) को तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू हो जाएगी। आदर्श आचार संहिता चुनाव परिणाम घोषित किये जाने के दिन तक लागू रहेगी। राज्य में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसमें तीन सीटें गढ़वाल और दो सीट कुमाऊं मंडल में हैं।
बता दें, कि वर्ष 2000 में अस्तित्व में आए उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं। इन पांच सीटों में हरिद्वार संसदीय सीट, टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट, पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट, अल्मोड़ा संसदीय सीट और नैनीताल संसदीय सीट शामिल हैंं। 2019 में चुनाव की घोषणा 10 मार्च को की गई थी। प्रथम चरण में हुए लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल को मतदान हुआ था।