
(सांकेतिक चित्र)
उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने के चलते गर्मी का कहर जारी है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी के कारण कई इलाकों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है, कि मार्च में कम बारिश होने की वजह से अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही गर्मी अपना प्रचंड तेवर दिखा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार को मौसम शुष्क रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। हालांकि मंगलवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेशभर में आंशिक बादल मंडराने की आशंका है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार व अंधड़ चलने की संभावना है।
वहीं रविवार को राजधानी में देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 35 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भी पारा चढ़ने से गर्मी परेशान करने लगी है। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ 24.8 डिग्री रहा। जबकि, पंतनगर में एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 35.2 और टिहरी में भी एक डिग्री के इजाफे के साथ 25.4 डिग्री रहा।
उल्लेखनीय है, कि जलवायु परिवर्तन और मौसम के पैटर्न में हुए बदलाव का सीधा असर तापमान पर पड़ रहा है। वहीं मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं गर्मी बढ़ाने के साथ ही डिहाइड्रेशन की शिकायतें सामने आ रही है। वहीं देहरादून में हर दिन मौसम गर्म होता जा रहा है और दिन के वक्त सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाता रहा है।