उत्तराखंड में मंगलवार (4 फरवरी 2025) को मौसम का मिजाज बदलते ही एक बार फिर ठंड में इजाफा हो गया है। गंगोत्री धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जबकि बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी का मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे आज राज्य के कुछ जिलों में बारिश और बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में मंगलवार सुबह देहरादून समेत कुछ अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, हालांकि कुछ स्थानों पर बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बर्फबारी भी हो सकती है। जबकि टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान है।
Forecast/ Warning issued for Uttarakhand on 03.02.2025 pic.twitter.com/ER3PHMaRjN
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) February 3, 2025
वहीं निचले इलाकों में आसमान में बादल छाने से ठंड में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज हवा भी चल रही है। हल्की बूंदाबांदी के बाद छाए घने बादल से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। चमोली कर्णप्रयाग में सोमवार रात्रि से मौसम खराब हुआ। मंगलवार तड़के हल्की बारिश हुई। आसमान में बादल छाए हुए हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
गौरतलब है, कि प्रदेश में इन दिनों एक लंबे समय से मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम की बेरुखी के चलते स्थानीय कृषि और फलों की पैदावार पर भी प्रभाव पड़ रहा है। प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में समय से पहले ही बुरांश का फूल खिलने लगा है। साथ ही जंगलों में काफल भी पकने लगे है। प्रदेश में मौसम के बदले पैटर्न ने किसानों के साथ ही मौसम विशेषज्ञों को भी चिंता में डाल दिया है।