उत्तराखंड में मौसम का मिजाज करवट बदल रहा है। बीते सोमवार को एकाएक बदले मौसम के बाद मंगलवार को भी आसमान में कभी बादल छाए रहे तो कभी धूप खिली रही जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बरसात और बर्फबारी का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने वर्षा और हिमपात की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 2 मार्च को तीन हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी होने की संभावना तथा कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी,चमोली, पिथौरागढ़ जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए स्थानीय निवासियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
Forecast and Warning for Uttarakhand dated 27-02-2024 pic.twitter.com/HhcoG9eJ4q
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) February 27, 2024
मौसम विभाग का कहना है, कि राज्य के अन्य जिलों में कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 28 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने तथा एक मार्च को राज्य में हल्की बरसात होने की संभावना जताई है। वहीं मैदानी जनपदों में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, कुछ जिलों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बूंदाबादी हो सकती है।