उत्तराखंड में शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाके में हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। वहीं, अन्य जिलों में भी बादल छाए हुए हैं। माैसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पाैड़ी , नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि शेष जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
राज्य में बादल मंडराने के साथ मानसून की बारिश का क्रम जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 16 अगस्त को 7 जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 17 अगस्त को हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है। जबकि 18 अगस्त को राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश के तेज से अति तीव्र होने की संभावना है। 19 अगस्त को प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Forecast / Warning for Uttarakhand issued on 16.08.2024 pic.twitter.com/usAeJBQyvo
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 16, 2024
उल्लेखनीय है, कि उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मैदानी इलाकों में रहने वाले लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे है। राजधानी देहरादून में सुबह-शाम बादल मंडराने के साथ ही तीव्र बौछारों का क्रम बना हुआ है। शहर में कहीं-कहीं भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हालांकि, कुछ जिलों में आंशिक बादलों के बीच धूप भी खिलने लगी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में तेज बारिश की संभावना के चलते कई जिलों में बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। इस दौरान चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष तौर पर सतर्क रहने की अपील की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश होने के कारण भूस्खलन और चट्टान गिरने के चलते यातायात बाधित हो सकता है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।