मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में आगामी सात, आठ और नौ अगस्त को बारिश के लिए का फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने से आवाजाही प्रभावित हो रही है, जबकि मैदानी इलाको में भी जलभराव और नदियों में भारी उफान आने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
उल्लेखनीय है, कि लगभग 14 दिनों के बाद पूरे राज्य में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी ना होने से नागरिको ने राहत की सांस ली है। हालांकि प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा और कुछ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होने संभावना है।
District Level Forecast/Warning for Uttarakhand issued on 06/08/2022 pic.twitter.com/PdSb34kRFW
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 6, 2022
मौसम विभाग के अनुसार, नौ अगस्त को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ कुछ जगहों में हल्की से मध्यम गर्जना के साथ बारिश की संभावना है। वहीं दस अगस्त को एक बार फिर कुछ तेज बारिश ओर गढ़वाल क्षेत्र के अधिकांश स्थान व कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दस अगस्त को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी जिलों के लिए यलो अलर्ट रहेगा। बीते शनिवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार को देहरादून में बेहद मामूली बारिश, आठ व नौ को मौसम अधिकांश साफ व आंशिक बादल की मौजूदगी रह सकती है। वहीं दस अगस्त को बारिश में एक बार दोबारा तेजी आ सकती है।