उत्तराखंड के कई जिलों में भीषण बारिश की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी से भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ के जिला प्रशासन ने बुधवार (20 जुलाई 2022) को अपने-अपने जनपदों के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारियों की ओर से जारी आदेश के अनुसार, बुधवार को इन जिलों के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
Uttarakhand | Dehradun Additional DM orders a holiday for the safety of students in view of red alert issued by Meteorological Department on July 20, Wednesday for all classes in government, non-government/private schools and Anganwadi centers of the district
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 19, 2022
उल्लेखनीय है, कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बुधवार को पूरे राज्य में 19 से 21 जुलाई के बीच भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। विशेष रूप से नौ जनपदों में जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू ने जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को भी सतर्क रहने के आदेश दिए है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत किसी भी आपदा से निपटने के लिए प्रदेश के हर जिले में प्रशासन मुस्तैदी के साथ तैयार है।”
भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत किसी भी आपदा से निपटने के लिए प्रदेश के हर जिले में प्रशासन मुस्तैदी के साथ तैयार है। pic.twitter.com/81V1gkjyU3
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 19, 2022
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी, कि रेड अलर्ट से प्रभावित जनपदों में नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है। पर्वतीय क्षेत्रों में गाड़-गदेरों, नदी-नालों में पानी का स्तर बढ़ने के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर अतिवृष्टि की भी संभावना है। मौसम विभाग ने जरूरी नहीं होने पर पर्वतीय इलाकों की यात्राएं टालने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने बहुत सतर्क होकर यात्रा करने की सलाह दी है, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।