
(फोटो साभार : CM Office Uttarakhand twitter)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (21 मार्च 2023) को राजधानी देहरादून में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग किया। सीएम धामी ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, “हिमालयी राज्य होने के कारण हमारे राज्य में प्राकृतिक आपदाएं आती रहती है, जिस कारण हमें नुकसान होता है। अब इन आपदाओ से निपटने का एक ही माध्यम है, आपदा से पूर्व की तैयारी, जिससे हम आपदा से होंने वाले नुकसान को कम कर सकते है।”
देहरादून में आपदा प्रबंधन के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा, कि हिमालयी राज्य आपदाओं की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील हैं। ‘‘प्रोएक्टिव अप्रोच’’ (पूर्व तैयारी) के माध्यम से आपदाओं के प्रकोप को न्यूनतम किया जा सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि मुझे पूर्ण विश्वास है, कि इस सम्मेलन से जो भी निष्कर्ष निकलेंगे वे हमारे राज्य के साथ-साथ अन्य हिमालयी राज्यों के लिए भी लाभप्रद सिद्ध होंगे।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस सम्मेलन से जो भी निष्कर्ष निकलेंगे वे हमारे राज्य के साथ-साथ अन्य हिमालयी राज्यों के लिए भी लाभप्रद सिद्ध होंगे।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 21, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में भव्य व दिव्य केदारपुरी का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे हम दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर देंगे। उन्होंने कहा, कि आने वाले समय मे श्री केदारनाथ धाम, श्री बदरीनाथ धाम व हेमकुंट साहेब आपको नए रूप में देखने को मिलेंगे।