केदारनाथ धाम में हो रही भारी बर्फबारी और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कल दिनांक 3 मई की यात्रा रोक दी गयी है। उत्तराखंड पुलिस ने सभी तीर्थ यात्रियों से अनुरोध किया है, कि वे सुरक्षित स्थानों में बने रहें। प्रशासन ने अगले निर्देश तक केदारनाथ धाम की ओर न आने की अपील भी की है। बता दें, केदारघाटी में बीते सोमवार को वर्षा और बर्फबारी होने के चलते तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया गया था।
श्री केदारनाथ धाम में हो रही भारी बर्फबारी एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कल दिनांक 3 मई की यात्रा रोक दी गयी है। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे सुरक्षित स्थानों में बने रहें, #KedarnathDham की ओर न आएं। डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे, SP रुद्रप्रयाग की श्रद्धालुओं से अपील। pic.twitter.com/zcpgeLSqhH
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 2, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलवार (2 मई 2023) को श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव कराने के उद्देश्य से श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसी भी तीर्थ यात्री को कोई परेशानी ना हो इसको सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव कराने के उद्देश्य से श्री @AshokKumar_IPS DGP Sir ने आज श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जयाजा लिया और किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो इसको सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।#UttarakhandPolice @ANINewsUP pic.twitter.com/iuyAAQyqiZ
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 2, 2023
पुलिस महानिदेशक ने यात्रा मार्ग से लगे थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित तौर पर चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान राज्य के पुलिस महानिदेशक ने गौरीकुंड में यात्रियों से बातचीत करते हुए व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। उन्होंने पुलिस बल को बाबा केदार के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से उचित व्यवहार करने के लिए भी निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव कराने के उद्देश्य से श्री केदारनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं का जयाजा लेने कल देर सायं फाटा पहुंचा था। आज फाटा से श्री केदारनाथ जाते हुए रास्ते में सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड में यात्रा पर आये श्रद्धालुओं से उनकी यात्रा का अनुभव जाना।
श्री केदारनाथ… pic.twitter.com/DGeJQeCrvk
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) May 2, 2023
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा, कि केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते श्रीनगर और ऋषिकेश में तीर्थ यात्रियों को रोक दिया है। श्री केदारनाथ यात्रा को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने फाटा, सोनप्रयाग और गौरीकुंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत नशा के कारोबार पर नकेल कसने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।