उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दो करोड़ रुपये की फिरौती के लिए एक पत्र के माध्यम से धमकी मिली है। फिरौती की रकम पांच दिनों के भीतर देने के लिए कहा गया है। सौरभ जोशी की शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है, कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। आरोप है, कि पत्र में सौरभ जोशी और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिली धमकी, दो करोड़ की मांगी फिरौती @uttarakhandcops @DmNainital @nainitalpolice_ @UKCyberPolice @DehradunPolice
खबर के लिए क्लिक करें-https://t.co/FvDfj5vlJC pic.twitter.com/I556GkRbzG— ETVBharat Uttarakhand (@ETVBharatUK) November 18, 2024
सौरभ जोशी ने अनुसार, पत्र में धमकी दी गई है, कि अगर फिरौती की रकम नहीं दी या फिर पुलिस में शिकायत की, तो उसके परिवार के किसी एक सदस्य को निशाना बना लिया जाएगा। पत्र में लिखा गया है,”हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे, और एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है।”
धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने खुद को करन बिश्नोई बताया है और गैंग के सदस्य ने सौरभ को उनके इंस्टाग्राम आईडी का विवरण भी दिया, जिससे वह सीधे संपर्क कर सकते है। धमकी मिलने के बाद सौरभ और उनके परिवार के बीच खौफ का माहौल है। इस मामले ने पूरे यूट्यूब कम्यूनिटी को भी हैरान कर दिया है, क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान बनाने वाले लोग अब गिरोह और अपराधियों के निशाने पर आ गए है।