उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। मंगलवार (2 अगस्त 2022) को राज्य में 346 नए संक्रमित मामले सामने आये है, जबकि 85 कोरोना संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1925 तक पहुंच गई है। वही तीन संक्रमित मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। कोरोना की संक्रमण दर भी बढ़कर 11 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले 188 देहरादून में सामने आये है। जबकि हरिद्वार 53, नैनीताल 40, उत्तरकाशी 21, अल्मोड़ा 08, पौड़ी 07, टिहरी 07, ऊधमसिंह नगर 06, बागेश्वर 05, चमोली 05, रुद्रप्रयाग 03, चंपावत 02, पिथौरागढ़ में 01 मामले सामने आये है। वहीं एम्स ऋषिकेश, महंत इंदिरेश और एसटीजीएच हल्द्वानी में एक-एक संक्रमित मरीज की मृत्यु हुई है।
उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों से 3278 मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए है। वहीं संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर लगभग 94 फीसदी दर्ज की गई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर भी तेजी से बढ़ती जा रही है। दो जुलाई को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 3.21 फीसदी थी, जो 15 जुलाई को बढ़कर 6.95 तक पहुंच गई थी। वहीं मंगलवार 2 अगस्त 2022 को संक्रमण की दर 11.91 फीसदी दर्ज की गई।