मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड नगर निकाय के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो कर रहे है। इसी क्रम में सीएम धामी मंगलवार (21 जनवरी 2025) को हरिद्वार नगर निगम और लक्सर नगर पालिका क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, जहां भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रोड शो में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami holds roadshow from Tulsi Chowk to Har Ki Pauri in favour of the BJP candidates of Haridwar in the municipal elections in Mayapur, Haridwar. pic.twitter.com/Lo8geBqgap
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 21, 2025
सीएम धामी ने हरिद्वार में विशाल रोड शो के जरिये जनता से भाजपा के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, कि उनकी सरकार ने उत्तराखंड में UCC को जल्द से जल्द लागू करने का वादा किया था, ये वादा जल्द ही पूरा होने वाला है।
इसके साथ ही सीएम धामी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा, कि दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी। वहीं इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए सीएम धामी ने कहा, कि यह लोग मौके का गठबंधन कर लेते हैं। बता दें, कि उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान किया जाना है। जिसका परिणाम 25 जनवरी को घोषित किया जायेगा।