
कोटद्वार में बगैर मान्यता के संचालित मदरसा सील,(फोटो साभार: X/@ANINewsUP)
देवभूमि उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत ग्रास्टनगंज में संचालित एक अवैध मदरसे को सील किया गया है। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग व पुलिस टीम ने ग्रास्टनगंज स्थित मदरसे में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया, कि जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई है, कि मदरसा बगैर मान्यता के संचालित किया जा रहा था। इस वजह से मदरसे को सील कर दिया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया, कि क्षेत्र में संचालित अन्य मदरसों की भी जांच की जाएगी।
#WATCH | On the instructions of Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami, strict action is being taken by the administration against illegal madrasas across Uttarakhand. After the action taken earlier in Dehradun and Udham Singh Nagar, now the administration has sealed an illegal… pic.twitter.com/W3BfAgR3Bt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 17, 2025
उपजिलाधिकारी ने बताया, कि शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार, क्षेत्र में जितने भी मदरसे संचालित हो रहे हैं, उनकी जांच की जानी है, क्योंकि मदरसों का पंजीकरण होना आवश्यक है। मदरसों में सामान्य सुविधाएं होना अनिवार्य है, उसी क्रम में टीम बनाकर उनकी जांच की गई है। जिसमें ग्रास्टनगंज में एक मदरसा बगैर पंजीकरण के संचालित होता पाया गया। एसडीएम द्वारा छापेमारी के दौरान अवैध मदरसे में 18 से 19 बच्चे तालीम लेते हुए मिले।
उल्लेखनीय है, कि सीएम धामी के सख्त रुख के बाद देवभूमि में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों देहरादून और ऊधम सिंह नगर जिलों में 55 से अधिक अवैध मदरसों को सील कर दिया गया। मदरसों को सील करने की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।