मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री संदर्भों /पत्रों का आनलाइन पोर्टल के माध्यम पंजीकरण एवं समयबद्ध निष्पादन प्रणाली का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम धामी ने चंपावत निवासी मुकेश राम की समस्या का संज्ञान लेते हुए, मुकेश राम से फोन पर बात भी की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि जिलाधिकारी चंपावत को उनकी समस्या भेजी जा चुकी है, जिसका शीघ्र ही उचित समाधान निकाला जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि प्रदेश सरकार का गंभीर प्रयास है, कि जन समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण त्वरित हो। सीएम धामी ने जानकारी दी, कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1905, अपणि सरकार पोर्टल एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड एप 1064 की प्रत्येक 15 दिन में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, एक महीने में मुख्य सचिव एवं तीन माह में मुख्यमंत्री के स्तर पर अनिवार्य समीक्षा की जाएगी। सीएम धामी ने कहा, कि सरकार का विशेष ध्यान सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण पर है।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने ट्विटर सन्देश में लिखा, आज सचिवालय में “मुख्यमंत्री सन्दर्भों /पत्रों के ऑनलाईन पोर्टल” का शुभारंभ किया। यह पोर्टल सीएम हेल्पलाइन 1905 के साथ सम्बद्ध कर दिया गया है। इसके माध्यम से अब पूरी पारदर्शिता और समय की बचत के साथ मुख्यमंत्री सन्दर्भों /पत्रों का क्रियान्वयन किया जा सकेगा।
इस पोर्टल का ऑनलाइन अवलोकन करते हुए मैंने चम्पावत निवासी श्री मुकेश राम जी से फोन पर बात की एवं उनकी समस्या का संज्ञान लेकर सम्बन्धित अधिकारी को त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया। साथ ही अब सीएम हेल्पलाइन 1905, अपणि सरकार पोर्टल एवं एप 1064 की नियमित समीक्षा की जाएगी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 29, 2022
सीएम धामी ने कहा, कि प्रक्रियाओं के सरलीकरण के लिए विभागों द्वारा अभी तक क्या जरुरी कदम उठाये गए है, इसकी शीघ्र समीक्षा की जाएगी। उत्तराखंड के विकास के लिए विभागों की ओर से आगामी 10 वर्षों के लिए विभाग क्या रोडमैप बना रहे है, इसकी भी जल्द समीक्षा की जाएगी। सीएम धामी ने निर्देश दिए, कि शासन एवं जिला स्तर पर ई-आफिस प्रणाली को और मजबूत और व्यवस्थित किया जाए। फाइलों के निर्धारित समयावधि पर निस्तारित न होने की वजह अधिकारियों को स्पष्ट करनी होगी।