राष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ के बढ़ते मामलों के बीच बीती रात शनिवार को पीएम मोदी ने अचानक देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बच्चों की वैक्सीन और 60 साल से ज्यादा आयु के बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज को लेकर बड़ी घोषणा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान आरंभ होगा। इस अभियान की शुरुआत तीन जनवरी (2022) सोमवार के दिन से की जाएगी। शनिवार की रात करीब पौने दस बजे राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम ने कहा, “भारत में भी ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की जानकारी सामने आयी है। मैं आप सभी से निवेदन करूंगा, कि आप पैनिक नहीं करें सावधान और सतर्क रहें।
PM Shri @narendramodi‘s address to the nation. https://t.co/FesFPeoGXT
— BJP (@BJP4India) December 25, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि “मास्क और हाथों की स्वछता के लिए थोड़े – थोड़े समय पर धुलना, इन बातों का ध्यान रखें। पीएम ने कहा, कि कोरोना वैश्विक महामारी से जंग के दौरान अभी तक का अनुभव यही दर्शाता है, कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी सामाजिक नियमों का पालन, कोरोना से लड़ने में बहुत कारगर अस्त्र है और दूसरा हथियार है, टीकाकरण।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नागरिको को सचेत रहने की अपील की। पीएम मोदी जानकारी देते हुए बताया, कि 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के कोमोरबिडिटी (Comorbidity) वाले नागरिकों को, उनके चिकित्सक के परामर्श पर वैक्सीन की (Precaution Dose) का विकल्प 10 जनवरी से उपलब्ध होगा।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, कि देश ने इस वर्ष 16 जनवरी से अपने नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया था। यह राष्ट्र के सभी नागरिकों के सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति का परिणाम है, कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीनेशन के अभूतपूर्व और बेहद कठिन लक्ष्य को पार कर चुका है।
उल्लेखनीय है, कि देश में ओमिक्रोन के मामले करीब 400 के आंकड़े तक पहुंच चुके है। इस घातक वैरिएंट का R-naught फैक्टर अल्फा और डेल्टा वैरिएंट से तीन गुना अधिक बताया जा रहा है। इसका तात्पर्य यह है, कि ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति अन्य बीस लोगों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है। इस कारण इस वैरिएंट को सुपर स्प्रेडर भी कहा जा रहा है।