भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले ने 82 वर्ष की आयु में शनिवार (26 नवंबर 2022) को पुणे स्थित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम साँस ली। बताया जा रहा है, कि पिछले कुछ दिनों से अभिनेता को वेंटिलेटर पर रखा गया था। सिनेमा जगत के दिग्गजों ने शोक प्रकट करते हुए दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Maharashtra | Veteran Actor Vikram Gokhale passes away in Pune.
(File Pic) pic.twitter.com/bnLFbRyYnm
— ANI (@ANI) November 26, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अभिनेता विक्रम गोखले के देहांत पर शोक प्रकट करते हुए अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “विक्रम गोखले जी एक रचनात्मक और बहुमुखी अभिनेता थे। अपने लंबे अभिनय करियर में उन्हें कई दिलचस्प भूमिकाओं के लिए याद किया जाएगा। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ॐ शांति।”
Vikram Gokhale Ji was a creative and versatile actor. He will be remembered for many interesting roles in his long acting career. Saddened by his demise. Condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2022
उल्लेखनीय है, कि हाल ही में विक्रम गोखले की मृत्यु की झूठी अफवाह उड़ी थी। बीते गुरुवार 24 नवंबर 2022 को अभिनेता की मौत की अफवाह उड़ने के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे थे। इसके बाद परिजनों ने सामने आकर इस अफवाह का खंडन किया था। अभिनेता के परिजनों ने कहा था, कि वे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती है, लेकिन उनकी मृत्यु नहीं हुई है।
विक्रम गोखले की पुत्री ने कहा था, “उनकी स्थिति चिंताजनक है। उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है, लेकिन उनका निधन नहीं हुआ है। उनके लिए प्रभु से प्रार्थना करते रहिए।” गोखले के परिवार के करीबी आनंद दवे ने कहा था, “अभी उन्हें कुछ खास दवाइयाँ दी जा रही है। उनकी दोनों बेटियों ने अपील की है, कि कृपया उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में कोई झूठी अफवाहें न फैलाई जाएँ।
अभिनेता विक्रम गोखले ने साल 1971 में बॉलीवुड की फिल्म ‘परवाना’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद विक्रम गोखले ‘खुदा गवाह’ और ‘अग्निपथ’ में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आये थे। विक्रम गोखले ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म के बाद घर-घर में पहचाने जाने लगे थे। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में भी अभिनय किया था।
विक्रम गोखले आखिरी बार मराठी फिल्म ‘अनुमती’ में नजर आये थे। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। विक्रम गोखले के पिता मराठी फिल्मों एवं थिएटर के प्रसिद्ध अभिनेता और गायक चंद्रकांत गोखले के पुत्र थे। उल्लेखनीय है, कि पिछले वर्ष विक्रम गोखले अभिनेत्री कंगना रनौत के एक बयान का समर्थन करने को लेकर सुर्खियों में आए थे।
बता दें, अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली कंगना ने एक कार्यक्रम के दौरान 1947 में मिली आजादी को ‘भीख’ बताया था। कंगना के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा था, कि कंगना रनौत ने जो कहा वह उसका समर्थन करते है। अभिनेता गोखले ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “कंगना रनौत ने जो कहा, उससे मैं भी शत प्रतिशत सहमत हूँ, कि हमें असली स्वंत्रता वर्ष 2014 में प्राप्त हुई है।
अभिनेता द्वारा दिए गए इस बयान के बाद वे वामपंथी गिरोह के निशाने पर आ गए थे। कई लोग उन्हें भाजपा ज्वॉइन करने की सलाह देने लगे थे। अपने बयान पर अभिनेता गोखले ने स्पष्ट किया था, कि वे पीएम मोदी के अंधभक्त नहीं है, लेकिन जब वे राष्ट्रहित में कार्य करते है, जिस प्रकार पीएम मोदी ने चीन को बैकफुट पर पहुँचा दिया है, तो मैं उनका खुले दिल से समर्थन करता हूँ।”