संसद के नए भवन पर रविवार (17 सितंबर 2023) को पहली बार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन (New Parliament Building) के गज द्वार पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संसद के विशेष सत्र के आरंभ होने के एक दिन पहले 17 सितंबर 2023 को नए संसद भवन के गजद्वार पर तिरंगा फहराया गया है। गौरतलब है, कि 17 सितंबर को निर्माण व अभियांत्रिकी के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। इसके साथ ही आज हैदराबाद मुक्ति दिवस है। संयोग से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन पर ध्वजारोहण किया।@VPIndia | @PMOIndia | @sansad_tv | @MIB_India | @mygovindia pic.twitter.com/OGNMOMGaCh
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) September 17, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से पुरानी बिल्डिंग में बुलाया गया है। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर पूर्ण विधि-विधान से पूजा के बाद पुरानी बिल्डिंग से कामकाज नए संसद भवन में शिफ्ट होगा। विशेष सत्र के बाकी के चार दिन का कामकाज भी यही होगा। बता दें, कि दिसंबर, 2020 में नए संसद भवन की नींव रखी गई थी और 28 मई 2023 को पीएम मोदी द्वारा नई संसद का उद्घाटन किया गया था।