दीपावली के पर्व पर यह माना जाता है, कि घर में साफ-सफाई रहने पर ही लक्ष्मी का आगमन होता है। इस क्रम में दिवाली से पहले साफ-सफाई का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने बहुमंजिला फ्लैट की खिड़की पर चढ़कर खिड़की के शीशे साफ करती दिख रही है।
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे है। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है, कि यदि इनके घर में लक्ष्मी जी नहीं आईं, तो कहीं नहीं आएंगी।
Agar inke ghar Laxmi ji nahi aayi toh kisi ke ghar nahi aayegi Diwali pe pic.twitter.com/SPTtJhAEMO
— Sagar (@sagarcasm) October 20, 2022
उल्लेखनीय है, कि जिस बहुमंजिला इमारत पर खड़ी होकर महिला बेखौफ होकर सफाई कर रही है, यदि उस जगह से जरा सा भी पैर फिसला, तो कई मंजिल नीचे गिरने का खतरा है। इसके बाद भी महिला पूरे आराम के साथ शीशे साफ कर रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बात पर हैरानी प्रकट कर रहे है, कि कैसे इतनी रिस्की जगह पर खड़ी होने के बाद भी महिला पूरी बेफिक्री के साथ सफाई कर रही है।
हालांकि यह वीडियो नया नहीं है, बल्कि वीडियो को इसी साल फरवरी का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की शिप्रा रिवेरा सोसायटी का था। वीडियो बनाने वाली महिला का कहना था, कि उसने आवाज भी लगाई थी; वह इस तरह रिस्क लेकर सफाई न करें, लेकिन वह शायद सुन नहीं पाईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रकार खतरनाक रिस्क लेकर सफाई करने वाली महिला को सोसायटी की आरडब्ल्यूए की ओर से चेतावनी भी दी गई थी, कि वह इस प्रकार से रिस्क लेकर सफाई ना करें।