एशियन गेम्स 2023 से पहले महिला रेसलर विनेश फोगाट चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी देते हुए बताया, कि वह घुटने की चोट के कारण चीन के हांगझोउ में होने वाले इन एशियन गेम्स में भाग नहीं ले पाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी जगह अंतिम पंघाल अब एशियन गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Vinesh Phogat pulls out of Asian Games due to knee injury
Read @ANI Story | https://t.co/RmR49zkSEV#Vineshphogat #asiangames #wrestling pic.twitter.com/eUdQ0SEtrf
— ANI Digital (@ani_digital) August 15, 2023
गौरतलब है, कि विनेश और बजरंग पूनिया को एशियाई खेलों के ट्रायल्स में छूट देने के कारण विवाद पैदा हो गया था और कुश्ती समुदाय ने तदर्थ पैनल के इस फैसले पर सख्त आपत्ति दर्ज की थी। बता दें, पहले एशियन गेम्स के लिए हुए ट्रायल में अंतिम पंघाल को ही जीत मिली थी, लेकिन विनेश को डायरेक्ट एंट्री मिलने के कारण उन्हें चयनित नहीं किया गया था। इस संबंध में पंघाल समेत अन्य पहलवानों ने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन उनके हाथ निराशा लगी थी।
दरअसल विनेश 13 अगस्त को चोटिल हो गई थी। बताया जा रहा है, कि 17 अगस्त को उनकी सर्जरी होगी। विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी, “मैं अत्यंत दुख के साथ सूचित करना चाहती हूँ। कुछ दिन पहले यानी 13 अगस्त 2023 को ट्रेनिंग के दौरान मेरा बांया घुटना चोटिल हो गया था। स्कैन और मेडिकल परिक्षण के बाद चिकित्सक ने बताया है, कि ठीक होने के लिए मुझे सर्जरी करानी पड़ेगी। 17 अगस्त को मुंबई में मेरी घुटने की सर्जरी की जाएगी।”
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 15, 2023
विनेश ने आगे लिखा है, “वर्ष 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में मैंने गोल्ड मेडल जीता था। मेरा सपना था, कि मैं एशियन गेम्स में फिर से गोल्ड मेडल जीतूँ, लेकिन चोट के चलते अब मैं एशियन गेम्स में भाग नहीं ले पाऊँगी। मैंने सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है। ताकि एशियन गेम्स के लिए रिजर्व खिलाड़ी को भेजा जा सके। मैं सभी फैंस से अनुरोध करती हूँ, कि सभी मुझे सपोर्ट करते रहें ताकि मैं जल्द ही मैट पर वापसी कर सकूँ और पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए तैयारी कर सकूँ। आपका समर्थन मुझे बहुत शक्ति देता है।”
बता दें, एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 के बीच चीन में आयोजित होने जा रहे है। वहीं विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के ट्रायल 25-26 अगस्त को पटियाला में होने है, लेकिन विनेश का ऑपरेशन 17 अगस्त को होगा। ऐसे में वह विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के ट्रायल में भी हिस्सा नहीं ले पाएँगी। उल्लेखनीय है, कि यह चैंपियनशिप 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए पहले क्वालीफाइंग राउंड की तरह होगा।