पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। तोशखाना प्रकरण में इमरान की गिरफ्तारी को रोकने के लिए लाहौर के जमान पार्क स्थित पूर्व पीएम के घर के बाहर पुलिस और पीटीआई समर्थकों के बीच भीषण झड़प व हिंसा की खबरें है। इमरान खान को हिरासत में लेने के लिए सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है, लेकिन उनके समर्थक पुलिस को घर के अंदर घुसने नहीं दे रहे है।
बता दें, बीते मंगलवार को पुलिस और इमरान समर्थकों के बीच झड़प के बाद दूसरे दिन बुधवार को भी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प चल रही है। इस मामले में इमरान भी खुद कह चुके है, कि उनके समर्थक अब उनकी बात भी नहीं सुनने को तैयार नहीं है। इमरान खान ने डर जाहिर करते हुए कहा है, कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे असली वजह यह है, कि उनका अपहरण कर उनका कत्ल कर दिया जायेगा।
इमरान खान ने एक वीडियो जारी कर दावा किया, कि उनके घर के बाहर पुलिस वाले गोलीबारी कर रहे है। इमरान खान ने पूछा, कि उनका गुनाह क्या है? उन्होंने कहा कि आज तक पाकिस्तान में इस तरह किसी राजनेता के घर पर हमला नहीं हुआ है। इमरान ने कहा, कि वो जेल जाना चाहते है, लेकिन उनके पार्टी समर्थक उन्हें रोक रहे है क्योंकि उनकी अनुपस्थिति में उनकी पार्टी के नेताओं को प्रताड़ित किया जाएगा। वहीं पुलिस ने भी दावा किया है, कि उसके 54 जवान झड़प में घायल हुए है।
इमरान ने अपने समर्थकों को अपने आवास के बाहर एकत्र होने का आह्वान करते हुए कहा, कि पुलिस मुझे गिरफ्तार करने पहुंची है। वे सोचते है, कि मेरे गिरफ्तार होने के बाद मुल्क सो जायेगा, आपको उन्हें गलत सिद्ध करना होगा। उन्होंने कहा, कि अगर मुझे जेल भेज दिया जाता है या मेरी हत्या कर दी जाती है, तो आपको यह साबित करना होगा, कि आप इमरान खान के बिना भी संघर्ष करेंगे।
Looks like a coup is on going in Pakistan-Only thing is Imran Khan is not in power! pic.twitter.com/M9JcmxaBsz
— Ashok Swain (@ashoswai) March 15, 2023
गौरतलब है, कि इमरान खान के समर्थकों ने लाहौर में एक सरकारी पानी टंकी को आग के हवाले करने के साथ ही कई वाहनों को भी फूँक दिया गया। पुलिस का कहना है, कि इमरान समर्थकों द्वारा उन पर पत्थरबाजी की जा रही है। वहीं पुलिस इमरान के घर की तरफ आँसू गैस के गोले छोड़ रही है। इमरान खान की पार्टी के नेताओं का कहना है, कि पुलिस की झड़प में उनके भी सैकड़ों समर्थक घायल हुए है।