
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव,(फोटो साभार: X/ @IndiaToday
होली के जश्न के बीच बिहार से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव एक सिपाही को धमकी देते नजर आ रहे है। दरअसल, तेज प्रताप यादव का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उसमें वो कह रहे हैं, कि हम गाना गाते हैं और आपको ठुमका लगाना है। साथ ही वो धमकी देते हैं, कि अगर पुलिसकर्मी नहीं नाचा तो उसे सस्पेंड करवा देंगे।
वीडियो में तेज प्रताप यादव अपने सरकारी आवास में तैनात सिपाही से कह रहे हैं, “ऐ सिपाही! ऐ दीपक! अभी एक गाना बजेगा ठुमका लगाओगे।” आरजेडी नेता पुलिसकर्मी को धमकाते हैं, कि अगर वह होली के दिन नहीं नाचता तो उसको सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके बाद तेजप्रताप यादव ने खुद एक गाना गाया और पुलिसकर्मी ने सबके सामने ठुमके लगाए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
RJD leader Tej Pratap Yadav orders cop to dance, says "thumka lagao or get suspended"; BJP, JDU slam VVIP culture#ITVideo | @PoojaShali pic.twitter.com/aeZW0cJoEk
— IndiaToday (@IndiaToday) March 15, 2025
वीडियो में नजर आ रहा है, कि तेज प्रताप यादव ने इतना कहने के साथ ही गाना शुरू कर दिया, जिसके बाद उनकी सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मी भी हाथ उठाकर डांस करने लगा। यह वीडियो तेजप्रताप यादव के आवास का बताया जा रहा है जहाँ होली मिलन समारोह में राजद कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुटे थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने लोगों पर जमकर रंग बरसाए और कुर्ता भी फाड़ा।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब तेजप्रताप यादव की आलोचना हो रही है। लोग इस पर अपनी विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालाँकि, यह पहली बार नहीं है कि लालू यादव के परिवार के सदस्यों का सरकारी कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार सामने आया हो।
वहीं तेज प्रताप यादव के पुलिसवाले को ठुमका लगाने को कहने पर जेडीयू जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, कि अब जंगलराज का दौर खत्म हो गया है, उन्हें जान लेना चाहिए कि बिहार बदल गया है।