भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा अपने दोनों बच्चों के साथ श्री प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम वृंदावन पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया दौरे से स्वदेश वापस लौटने के बाद कोहली और अनुष्का वृंदावन स्थित श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के आश्रम पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने बेटे अकाय और बेटी वामिका को लेकर प्रेमानंद महाराज जी से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले महाराज जी को दंडवत प्रणाम किया और सवाल भी पूछे।
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का ने प्रेमानंद जी महाराज से कहा, “पिछली बार जब हम आए थे, तो मन में कई सवाल थे तो मुझे लगा पूछूंगी, लेकिन जो लोग यहां सब बैठे थे, उन्होंने भी कुछ ना कुछ वैसे ही सवाल कर लिए थे और जब हम आपके यहां आने का विचार कर रहे थे, तो मैं मन ही मन आपसे बात कर रही थी। अगले दिन मैं एकांतिक वार्तालाप खोलती थी और कोई ना कोई वो सवाल आपसे पूछ रहा होता था। इस दौरान अनुष्का ने महाराज जी से कहा, “आप मुझे बस प्रेम भक्ति दे दो।”
Virat Kohli और Anushka Sharma की पूज्य महाराज जी से क्या वार्ता हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/WyKxChE8mC
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) January 10, 2025
प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का की तारीफ करते हुए कहा, “बहुत बहादुर हैं ये लोग, इस संसार का यश सम्मान प्राप्त करने के बाद भक्ति की तरफ मुड़ पाना बहुत कठिन होता है। नाम जप का अभ्यास करें, तो लौकिक और पारलौकिक दोनों उन्नति मिलेगी। भगवान के आश्रित रहो, भगवान का नाम जप करो और खूब प्रेम से आनंद से रहो।”
गौरतलब है, कि ये पहली बार नहीं है, जब कोहली किसी आध्यात्मिक स्थान पर गए हों। पिछले साल कोहली अपनी पत्नी के साथ कैंची धाम में नीम करोली बाबा आश्रम भी पहुंचे थे। बता दें, कि कोहली हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विशेष प्रदर्शन नहीं कर सके।
विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद उनकी खेल की लय गड़बड़ा गई थी। कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर लगातार परेशान हुए और कुल आठ बार ऐसी गेंदों पर आउट हुए। उन्होंने पांच मैचों में 23.75 के औसत से 190 रन बनाए। इसके अलावा क्रिकेट प्रेमियों के बीच कोहली के टेस्ट में भविष्य को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।