भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने का आमंत्रण प्राप्त हुआ है। विराट कोहली को यह आमंत्रण उनके मुंबई स्थित आवास पर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, निमंत्रण-पत्र प्राप्त करने के लिए कोहली इंदौर से मुंबई पहुँचे थे। बता दें, कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
The face of cricket Virat Kohli and Anushka Sharma invited for Pran Prathistha at Ayodhya Ram Mandir 🧡 pic.twitter.com/4M1RUI6ILb
— Pari (@BluntIndianGal) January 16, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कि राम मंदिर का आमंत्रण प्राप्त करने के लिए विराट कोहली विशेष रूप से मुंबई गए थे। वह आमंत्रण प्राप्त करने के बाद बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। बेंगलुरु में कोहली भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही T-20 सीरिज में हिस्सा लेंगे। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे T-20 मैच में विराट कोहली ने वापसी करते हुए 29 रन की पारी खेली, जबकि पहले मैच में कोहली निजी वजहों के चलते हिस्सा नहीं ले सके थे।
बता दें, प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश की दिग्गज हस्तियों को आमंत्रण भेजा जा रहा है। इनमें अभिनेता से लेकर एथलीट भी शामिल हैं। विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को समारोह के लिए निमंत्रण दिया जा चुका है।
Former Indian Cricket Captain Mahendra Singh #Dhoni gets invitation for the consecration ceremony of Ram Temple at Ayodhya on January 22.@NewIndianXpress @TheMornStandard @santwana99 @Shahid_Faridi_ pic.twitter.com/GaEHlOyD2X
— Mukesh Ranjan (@Mukesh_TNIE) January 15, 2024
अयोध्या में भव्य राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यह आमंत्रण विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी लेकर पहुँच रहे हैं। आमंत्रण श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र द्वारा दिए जा रहे हैं, जो इस निर्माणाधीन मंदिर के प्रबंधन के लिए उत्तरदायी संस्था है।