दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक पराजय के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विराट कोहली ने कहा, कि वो सही वक्त पर सही फैसला ले रहे है। कोहली ने कहा, कि टीम के साथियों ने इस यात्रा को और सुंदर और यादगार बना दिया।
सीरीज हारने के तुरंत बाद लिया निर्णय
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज 1-2 से हारने के एक दिन बाद ही अपने ट्विटर संदेश में लिखा, कि एक स्थान पर आकर सबको ठहरना होता है, और मेरे लिये बतौर टीम इंडिया टेस्ट कप्तान ये वही मुकाम है। इस यात्रा के दौरान कई उतार चढाव आए, लेकिन उनके प्रयास और विश्वास में कभी कोई कमी नहीं रही।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
पूर्व कप्तान धोनी और कोच शास्त्री के प्रति जताया आभार
विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा, कि इस गाड़ी के असली इंजन वही लोग थे और इन्हीं के बदौलत टेस्ट क्रिकेट में भारत और आगे बढ़ा। उन्होंने कहा, कि इस सपने को जमीन पर उतारने के लिए इन सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई है। कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी धन्यवाद करते हुए कहा, कि धोनी ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें इस योग्य समझा, कि वो इंडियन क्रिकेट को आगे लेकर जा सकें।
पिछले सात सालो में की कड़ी मेहनत
विराट कोहली ने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए लिखा, कि ये सात वर्षों के कड़े परिश्रम और लगातार जीतने की इच्छा का परिणाम है, कि टीम इंडिया सही दिशा में जा रही है। उन्होंने कहा, कि मैंने पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ कार्य किया है। कोहली ने कहा, कि वे सदैव प्रत्येक कार्य में 120 फीसदी ताकत झोंकने में यकीन रखते है। उन्होंने कहा, कि जब उन्हें ऐसा प्रतीत होता नहीं दिखता है, तब उन्हें लगता है, कि ये कार्य नहीं करना चाहिए।
विश्व के तीसरे सफलतम टेस्ट कप्तान
जानकारी के लिए बता दें, विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग के टॉप स्थान तक पहुंची और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के मैचों में उपविजेता का स्थान हासिल किया। आंकड़ों के अनुसार, कोहली जीत के हिसाब से विश्व के तीसरे नंबर के सफलतम कप्तानों में गिने जाते है। अन्य कप्तानों के मुकाबले विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में 40 टेस्ट मैच जीते है। वहीं रिकी पोंटिंग ने 77 में 48 और स्टीव वॉ ने 57 में 41 टेस्ट मैचों में सफलता प्राप्त की है।