भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अब एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विराट कोहली ने 279वीं पारी में अपने 50 वनडे शतक पूरे किए है। विराट कोहली 113 गेंद में 117 रन बनाकर कैच आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए।
बुधवार (15 नवंबर 2023) को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस बेहतरीन पारी में विराट कोहली ने एक और बेहद खास रिकॉर्ड बनाया। विराट ने अब वर्ल्ड कप के एक संस्करण में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन पूरे करके कोहली ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। विराट ने इस मामले में महातम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है।
India's batting talisman Virat Kohli breaks Sachin Tendulkar's record of most runs in single World Cup
Read @ANI Story | https://t.co/QwCwcAebbC#ViratKohli #SachinTendulkar #India #RecordCentury #ICCWorldCup2023 #INDvsNZ #India pic.twitter.com/BArYHEruxw
— ANI Digital (@ani_digital) November 15, 2023
बता दें, सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 2003 के वर्ल्ड कप में 11 पारियों में 673 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने एक विश्व कप की 10 पारियों में उनसे अधिक बना लिए है। तेंदुलकर ने 2003 में एक शतक और छह अर्धशतक जड़े थे। उन्हें वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन ठोकने के लिए गोल्डन बैट मिला था। तेंदुलकर की बेहतरीन पारियों के दम पर भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी, हालाँकि खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
इसके साथ ही विराट कोहली ने एक वर्ल्ड कप में आठवीं बार 50 या उससे अधिक रन बनाए है। उन्होंने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में सात बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली थी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 2019 विश्व कप में सात अर्धशतक बनाये थे। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने 2019 विश्व कप में छह-छह बार 50 रन का आंकड़ा पार किया था।