भारतीय टीम इस समय तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच T-20 और एकदिवसीय मुकाबले खेले जा चुके है। 26 दिसंबर को दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट खेला जाना है, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम की तैयारियों को झटका लगा है। विराट कोहली साउथ अफ्रीका से अचानक स्वदेश लौट आए है। इसका कारण फैमिली इमरजेंसी बताया जा रहा है। बता दें, सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी इंजरी के चलते दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने फैमिली इमरजेंसी की वजह से टीम प्रबंधन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मुंबई जाने की अनुमति ली थी। रिपोर्ट के अनुसार, यह फैमिली इमरजेंसी किसी प्रकार की है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि पहले टेस्ट मैच से पहले कोहली के जोहान्सबर्ग में टीम के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं दूसरी ओर ओपनर बल्लेबाज गायकवाड़ को 19 दिसंबर 2023 को पोर्ट एलिजाबेथ में मेजबान टीम के विरुद्ध इस हफ्ते की शुरुआत में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान ऊँगली में चोट लग गई थी। उन्हें मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान बॉल पकड़ते वक्त अंगुली में चोट लग गई थी।
BCCI ने गुरुवार (21 दिसंबर 2023) को तीसरे और अंतिम वनडे की शुरुआत से पहले कहा, “वह (गायकवाड़) दूसरे वनडे में फिल्डिंग के दौरान रिंग फिंगर में लगी चोट से अब तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। वो बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में ही रहेंगे।”
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब टेस्ट मैचों से पहले गायकवाड़ के खेलने की कोई संभावना नहीं है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले ही टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा लेने वाले मोहम्मद शमी को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने खेलने की अनुमति नहीं दी। इन परिस्थितियों में शमी दो टेस्ट मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए है।