भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा बीते शुक्रवार (31 दिसंबर) को करते हुए केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं फिटनेस की परेशानियों से जूझ रहे नए कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 29 वर्षीय केएल राहुल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे है। वनडे टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी चुना गया है। इसका सीधा अर्थ यह है, कि टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली अब केएल राहुल के नेतृत्व में खेलते नजर आएंगे।
विराट कोहली को साल 2013 में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी, इसके बाद से कोहली ने मात्र महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए मैच खेले है। विराट कोहली के बाद शिखर धवन, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी। हालाँकि विराट इन तीनों की कप्तानी में टीम इंडिया के सदस्य नहीं थे।
टेस्ट मैच के कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी माने जाते है, और उनका कद भी टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की तुलना में सबसे बड़ा माना जाता था। लेकिन टी – 20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद से उनके रुतबे में कमी दर्ज की गई है। विराट कोहली ने पिछले वर्ष टी – 20 विश्व कप से ठीक पहले टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी।
विराट कोहली के नेतृत्व में पहली बार विश्व कप में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ मैदान में टीम इंडिया ने घुटने टेक दिए थे, और इसके बाद वर्ल्ड कप के बाकी मैचों में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया टी – 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। इसके बाद बीसीसीआई के टीम चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए वनडे की कप्तानी से हटा दिया था। बता दें, इस पर भारी विवाद भी उत्पन्न हुआ था।
वहीं अगर केएल राहुल के विषय पर बात करें, तो केएल राहुल उम्र और अनुभव दोनों में विराट कोहली से छोटे नजर आते है। 29 वर्षीय केएल राहुल ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में पदार्पण किया था। दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले सेंचुरियन टेस्ट में पहली ऐतिहासिक जीत के नायक केएल राहुल रहे। पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल को सौंपे जाने के विषय पर मुख्य चयनकर्त्ता चेतन शर्मा ने कहा, कि चयनकर्त्तायों की कमेटी का मानना था, कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम के कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी दी जाए। अब यह देखना दिलचस्प होगा, कि केएल राहुल किस प्रकार पूर्व कप्तान कोहली के साथ तालमेल बैठाते है।