
(प्रतीकात्मक चित्र)
कलियुग में प्यार को अक्सर क्षणिक सुख और आनंद के रूप में देखा जाता है। संबंधों में भौतिक सुखों और बाहरी आकर्षण को इतना अधिक महत्व दिया जाता है, कि लोग मर्यादा को ताक पर रखकर आसानी से संबंध बदल रहे है। ऐसा ही एक बड़ा अजीब मामला हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र में सामने आया है। जहां महिला को अपने से 6 साल छोटे भतीजे (जेठ के बेटे) से प्यार हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लक्सर क्षेत्र में महिला ने सगे भतीजे की मोहब्बत में अपना घरबार छोड़ दिया। बताया जा रहा है, कि महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे भी है। पुलिस और परिजनों ने भी चाची-भतीजे को काफी समझाने की कोशिशें भी की, लेकिन प्यार में पागल दोनों एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े रहे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की लगभग आठ साल पहले शादी हुई थी। महिला का एक बच्चा 5 साल का है, जबकि दूसरा 7 साल का है। लगभग 28 वर्षीय महिला का पिछले कुछ वक्त अपने जेठ के बेटे यानी भतीजे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद चाची-भतीजे ने अब साथ रहने का फैसला लिया। भतीजे के साथ रहने की जिद में महिला ने अपने पति को भी छोड़ दिया।
बताया जा रहा है, कि महिला के परिवारवालों ने पहले उसे काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वो नहीं मानी, तो उसके पति ने पुलिस के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने महिला और उसके भतीजे को चौकी बुलाया। हालांकि पुलिस के सामने भी महिला अपने भतीजे के साथ ही रहने के फैसले पर अडिग रही और आखिरकार पुलिस ने महिला को उसके भतीजे के साथ ही भेज दिया।
चौकी प्रभारी सुल्तानपुर, वीरेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी दी, कि महिला को उसके पति की शिकायत पर चौकी बुलाया गया था, लेकिन उसने साफतौर पति के साथ रहने मना कर दिया। महिला बालिग है और अपनी मर्जी से फैसले ले रही थी, इसलिए पुलिस और ग्रामीणों की उपस्थिति में महिला को उसके भतीजे के साथ भेज दिया गया।
–