सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा के पटल पर 21 हजार 116 करोड़ 81 लाख का लेखानुदान प्रस्तुत किया। इस लेखानुदान में सरकार के चार महीने के खर्च की व्यवस्था की गई है। विधानसभा सत्र के पहले दिन मंगलवार को राज्यपाल के बजट अभिभाषण के बाद शाम चार बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन के पटल पर लेखानुदान पेश किया। वहीं लोकतंत्र की हत्या बताकर विपक्ष के वॉकआउट के साथ सदन स्थगित हो गया। अब बुधवार सुबह 11 बजे सदन शुरू होगा।
मंगलवार को उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के प्रथम सत्र आगाज राज्यपाल के अभिभाषण से हुआ। सुबह 11 बजे शुरू हुए सत्र में राज्यपाल ने अभिभाषण में नए लक्ष्यों का संकल्प दोहराया। सदन में पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को पहले विधानसभा सत्र की शुभकामनाएं दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे। सीएम धामी ने अपने ट्विटर सन्देश में कहा, कि आज विधानसभा के प्रथम सत्र में ₹21,116 करोड़ के कुल व्यय का चार माह का लेखानुदान प्रस्तुत किया। हमारी सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
आज विधानसभा के प्रथम सत्र में ₹21,116 करोड़ के कुल व्यय का चार माह का लेखानुदान प्रस्तुत किया। हमारी सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। pic.twitter.com/mCmIkvvApk
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 29, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को लेखानुदान रखे जाने के बाद बुधवार को इसे पारित किया जाएगा। इससे एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्तीय वर्ष के लिए सरकार के पास खर्च के लिए बजट की व्यवस्था हो जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इस बात के संकेत दिए, कि बुधवार को ही सदन में लेखानुदान पास किया जाएगा। इससे बुधवार को ही सदन की कार्यवाही समाप्त होने की उम्मीद है।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी ने विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कांग्रेस के किच्छा विधानसभा से विधायक तिलकराज बेहड़ को विधानसभा सदस्य के रुप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कांग्रेस के विधायक तिलकराज बेहड़ का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह सदन में शपथ नहीं ले पाए थे। आज विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में प्रवेश करने से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हे अपने कार्यालय कक्ष में शपथ दिलाई। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधायक सुमित हृदयेश, भुवन कापड़ी उपस्थित रहे।