उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों के लिए वोटो की गिनती कार्य लगातार जारी है। रुज्ञानों से ये स्पष्ट हो गया है, कि राज्य में भाजपा दोबारा से सरकार बना रही है, लेकिन उत्तराखंड के चुनाव मुख्यमंत्री की हार को लेकर भी जाने जाते है, और इसी श्रेणी में अब मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम भी जुड़ गया है। उत्तराखंड विधानसभा चुनावो में अब तक 2002 में भगत सिंह कोश्यारी ही एक मात्र ऐसे सीएम साबित हुए, जो चुनाव में जीत पाए थे। हालांकि तब कोश्यारी की पार्टी चुनाव हार गई थी।
उत्तराखंड राज्य के विधानसभा चुनाव 2022 में वोटरों ने भाजपा, कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरों का नकार दिया है। ये बेहद दिलचस्प बात है, कि तीनों शीर्ष नेताओं को पराजय का सामना करना पड़ा। खटीमा विधानसभा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार हुई है। वहीं कांग्रेस के मुख्यमंत्री के दावेदार दिग्गज नेता हरीश रावत भी लालकुआँ विधानसभा सीट से हार गए है। उन्हें बीजेपी के प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने लगभग 14000 वोटों के एक विशाल अंतर से पटखनी दी है।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami (in file pic) loses from Khatima Assembly constituency by a margin of 6,579 votes as per official EC trends. #UttarakhandElections2022 pic.twitter.com/7GlOxk61z7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भुवन चंद्र कापड़ी ने 2017 विधानसभा चुनाव में हुई अपनी हार का बदला लेते हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में 6000 वोटों के अंतर से हराया है। हालाँकि भाजपा ने राज्य में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इन परिस्थितियों में अब उत्तराखंड राज्य की कमान किसे सौंपी जाएगी, इस पर भाजपा हाईकमान को चिंतन करना होगा। चुनाव आय़ोग के अनुसार, भाजपा उत्तराखंड राज्य में 47 सीटों पर आगे चल रही है, और जीत का ये आँकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जबकि कांग्रेस मात्र 19 सीटों पर सिमटती दिख रही है। जबकि 2 सीटें खबर लिखे जाने तक अन्य के खाते में जाती दिखाई दे रही है।
#UttarakhandElections2022 | Our efforts were a little less to win over the public of Uttarakhand. We were sure that people will vote for a change, there must've been a shortage in our efforts, I accept it & take responsibility for the defeat: Congress leader Harish Rawat pic.twitter.com/xiG0YuSnCF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुमाऊं क्षेत्र की लालकुआं सीट से चुनाव लड़े पूर्व सीएम हरीश रावत भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट से लगभग 14 हजार वोटों से हार गए है। कयास लगाए जा रहे है, कि लालकुआं सीट से कांग्रेस की बागी उम्मीदवार संध्या डालाकोटी की वजह से कांग्रेस के वोट बैंक में खासी सेंध लगी, जिससे हरीश रावत को पराजय का मुंह देखना पड़ा है। हरीश रावत की ये दूसरी बड़ी हार है। 2017 के चुनाव में भी हरीश रावत को बड़ी पराजय का मुँह देखना पड़ा था। पूर्व सीएम हरीश रावत इस बार अपनी जीत को लेकर खासे आश्वस्त थे, लेकिन इस बार भी हार का सामना करना पड़ेगा, इसका उन्हें तनिक भी अंदाजा नहीं था।