उत्तराखंड राज्य में 2022 की विदाई और 2023 का स्वागत का जश्न लोगों ने उत्साह व उल्लास से मनाया। घड़ी में रात को 12 बजते ही उत्तराखंड में आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी के साथ सरोबार हो गया और जगह-जगह म्यूजिक और डांस की धूम शुरू हो गई। राज्य के पर्यटक स्थलों में स्थित होटलों, रेस्टोरेंट और पबों में युवाओं देर रात तक डीजे की धुनों में थिरके और नए साल का स्वागत किया।
नए साल के स्वागत और पुराने साल की विदाई के लिए शनिवार सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गई थी। राज्य में अलग-अलग थीम पर जगह-जगह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में नए साल के स्वागत की प्लानिंग की। कड़ाके की ठंड में पहाड़ो की रानी मसूरी और नैनीताल ही नहीं मैदानी इलाकों में भी नए साल के जश्न पर लोग जमकर झूमे।
Tourists throng Uttarakhand's Nainital for new year celebrations pic.twitter.com/RYEWMF7vHW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 31, 2022
मसूरी में शनिवार साढ़े 11 बजे से लोगों ने लाइब्रेरी बाजार के गाँधी चौक, पिक्चर पैलेस पर एकत्रित होना शुरू कर दिया था। कई होटलों में नए साल के स्वागत कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस दौरान युवाओं ने सड़कों पर हुड़दंग भी मचाया, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते कहीं से कोई विवाद का बड़ा मामला सामने नहीं आया।
सोशल मीडिया के माधयम से भी लोगों ने अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को नए साल का संदेश भेकर शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपने सालभर के अनुभवों को सांझा भी किया। देहरादून में शनिवार शाम से ही राजपुर रोड और आसपास के मॉल और मल्टीप्लेक्स में लोगो ने खरीदारी की। इस दौरान लोगों ने जरूरत का सामान खरीदा तो कइयों ने एक-दूसरे को उपहार भी भेंट किए।
कई लोगों ने नए साल पर बुरी आदतों को त्याग करने का वचन लिया और नए साल को नए उत्साह के साथ जीने का संकल्प लिया। शहर के तमाम मंदिरो में नववर्ष की पूर्व संध्या पर विशेष पूजा अर्चना की गई। गढ़ी कैंट स्थित ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने मध्य रात्रि पूजा की।