कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक खौफनाक कत्ल की चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। इलाके में एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने रात का खाना नहीं बनाया था। घटना तुमकुरु जिले के होस्पेट गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी पति को पत्नी की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किराये के मकान में रहने वाले दंपति के घर से जब मंगलवार सुबह कोई आहट नहीं हुई तो शक होने पर मकान मालिक ने कमरे में झांककर देखा। कमरे का नजारा देखकर मकान मालिक के होश उड़ गए। कमरे में महिला का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था और उसके शरीर की नसें और आँतें फैली हुई थी, क्योंकि आरोपी ने चमड़ी छिल दी थी। वहीं आरोपी कटा हुआ सिर लेकर शव के पास ही बैठा हुआ था।
मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में 35 साल की महिला का शव मिला। महिला के पति ने ना सिर्फ बेहद निर्ममता से अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग किया बल्कि, पूरी रात उसके शरीर से चमड़ी भी उतारता रहा। इस दौरान दंपति का 8 साल का बच्चा घर के अंदर सोया हुआ था।
पुलिस के अनुसार, आरा मशीन पर हेल्पर के तौर पर काम करने वाले आरोपित का प्रतिदिन अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ करता था। बीते सोमवार की रात पत्नी ने आरोपित पति को रात का खाना परोसने से इंकार कर दिया, इसे लेकर दोनों में भयंकर बहस हो गई। पत्नी के साथ हुए झगड़े से गुस्साए आरोपित ने पहले चाकू से कई हमले किये और फिर छुरी से पत्नी का सिर काट दिया। हद तो तब हो गई, जब वो यही पर नहीं रुका और रात भर पत्नी के शरीर की खाल छुरी से उतारता रहा।
पुलिस ने बताया, कि आरोपित शिवराम और पुष्पा की शादी लगभग 9 साल पहले हुई थी। दोनों की शादी के लिए उनके परिवार वाले भी रजामंद नहीं थे। इसके बाद दोनों ने परिवार के खिलाफ विद्रोह कर प्रेम विवाह कर लिया और किराए का कमरा लेकर अलग रहने लगे। शुरू में दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा और दोनों का एक बेटा भी हुआ, लेकिन जैसे-जैसे परिवार के खर्चे बढ़ने लगे उनके बीच खटपट शुरू हो गई।
तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक अशोक वेंकट ने मीडिया को बताया, “आरोपित को पकड़ लिया गया है। दंपति के बीच छोटी-मोटी लड़ाइयाँ होती रहती थी, लेकिन सोमवार की रात उसने पत्नी की बेरहमी से कत्ल कर सुबह मकान मालिक को इस हत्याकांड की सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।