एक जमाने में अमेरिका की चाटुकारिता करके दुनिया की महाशक्ति का दोस्त होने का दंभ भरने वाले पकिस्तान आजकल राष्ट्रपति जो बाइडन को एक फोन काल करने को तरस गया है। गौरतलब है, कि आज पकिस्तान भले ही चीन की गोद में बैठा हो, लेकिन अपने देश पकिस्तान की आर्थिक बदहाली दूर करने के लिए आज भी अमेरिका की सख्त जरुरत है।
न्यूज मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने अपने ताजा बयान में कहा है, कि वह इस बात को पक्के तौर नहीं कह सकते है, कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से फोन पर बात करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रवक्ता जेन साकी ने पकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा, कि राष्ट्रपति जो बाइडन की उस पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से फोन पर बात करने की तत्काल कोई योजना नहीं है, जिन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबान के तख्तापलट के लिए इस्लामाबाद में बैठकर इसके परिणामो के लिए वाशिंगटन को जिम्मेदार ठहराया था।
व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर द्वारा यह पूछे जाने पर, कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जल्द ही इमरान खान को भी अमेरिका बुलाएंगे, इस सवाल पर प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, कि इस विषय पर अनुमान लगाने के लिए उनके पास कोई जानकारी नहीं है।
बता दें, कुछ समय पहले ही अमेरिकी मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शिकायत करते हुए कहा था, कि एक “व्यस्त” राष्ट्रपति बाइडन ने उनसे बात तक करने की जहमत तक नहीं उठाई।
इस पूरे प्रकरण में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की हताशा और अमेरिकी व्हाइट हाउस की सफाई से दोनों राष्ट्रों के बीच के पनपती कड़वाहट की झलक देखने को मिलती है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बीते शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान में अमेरिकी कार्रवाई की आलोचना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के मंच का उपयोग किया था।