प्रभु श्रीराम के भक्तों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से एक बहुत बड़ा शुभ सन्देश आया है। IRCTC द्वारा धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में कदम रखते हुए श्रीरामायण यात्रा नामक वातानुकूलित आधुनिक पैसेंजर ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।
श्रीरामायण यात्रा एक नाम से चलायी जा रही विशेष रेल सेवा का उद्देश्य भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों का श्रद्धालुओं को परिचित कराने के साथ ही यह सुनिश्चित करना है, कि श्रद्धालु यात्रियों को इस धार्मिक यात्रा के दौरान कोई असुविधा ना हो।
भगवान श्रीराम से संबंधित दिव्य स्थलों के दर्शन हेतु ‘भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम’ (आइआरसीटीसी) की विशेष श्रीरामायण यात्रा ट्रेन सात नवंबर से प्रारंभ होने की तिथि निर्धारित की गयी है। श्रीरामायण यात्रा ट्रेन अपने धार्मिक पर्यटन की शुरुवात दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से करेगी। केंद्र सरकार और आइआरसीटीसी के संयुक्त नारे “आओ देखो अपना देश” अभियान के अंतर्गत चलने वाली यह ट्रेन पूरी वातानुकूलित (एसी) एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस ट्रेन से श्रद्धालु यात्री तकरीबन साढ़े सात हजार किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
प्रभु श्रीराम के प्रति लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी द्वारा रामायण में उल्लेखनीय विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु दो स्पेशल ट्रेन ‘श्री रामायण यात्रा’ और ‘रामायण एक्सप्रेस’ की शुरुआत की गई है।https://t.co/ClOuqpzvTZhttps://t.co/kgvyWstSa6 https://t.co/WLl2hy8gzY
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 4, 2019
लगभग सत्रह दिनों की इस धार्मिक यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या होगी। श्रद्धालु को अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर, सरयू तट, श्री हनुमान गढी, समेत नंदी ग्राम में भरत हनुमान मंदिर के दर्शन के अवसर प्राप्त होंगे। राम जन्मभूमि अयोध्या से रवाना होकर ट्रेन सीतामढ़ी तक जाएगी। वहीं आइआरसीटीसी की विशेष श्रीरामायण यात्रा ट्रेन का अंतिम पड़ाव रामेश्वरम तीर्थ होगा।
श्रीरामायण धार्मिक यात्रा के लिए बुकिंग कराने वाले यात्रियों की आयु 18 अथवा उससे ज्यादा की होनी चाहिए। इसके साथ ही श्रद्धालु यात्रियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी जरुरी है। प्रथम श्रेणी वातानुकूलित का किराया प्रति यात्री 1,12,955 रुपये रखा गया है। इसके साथ ही एक साथ दो यात्री द्वारा टिकट बुकिंग की स्थिति में प्रति यात्री 1,02,095 रुपये किराये का भुगतान करना होगा। जबकि सेकंड एसी का किराया 93,810 रुपये जबकि सेकेंड एसी में दो टिकट बुक कराने पर प्रति यात्री 82,950 रुपये किराया भुगतान करना होगा। यात्री द्वारा लिए जा रहे भुगतान में यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन, एसी बसों में भ्रमण समेत वातानुकूलित होटल में ठहरने का खर्च भी सम्मिलित है।