एनसीआर गुरुग्राम पुलिस ने एक बीस वर्षीय युवती को हिरासत में लिए है। आयुषी भाटिया नाम की इस युवती पर आरोप है, पहले लड़कों को प्रेम संबंध में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाना और फिर धमकी देकर उन पर मुकदमा दर्ज करवाना और आखिर में उन्हें जेल में भिजवा देना। बता दें, यह काम यह लड़की बेहिचक करती है।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, युवती अब तक सात लड़कों का जीवन बर्बाद कर चुकी है। आठवें लड़के के शिकार से पहले इस युवती का भंडाफोड़ हो गया। फिलहाल वह युवती जेल में बंद है। दीपिका नारायण भारद्वाज नाम की पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर इस पूरे मामले को लेकर सभी सबूत प्रस्तुत किये है।
Gurgaon Police has charged her under IPC 384,389,120B, 506,509 & she's been remanded to Judicial Custody. Her mother & uncle have also been named as accomplices. She forcefully married a man in Sep after giving him threats of #falserape case. pic.twitter.com/Brv9ASgX43
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) December 30, 2021
इन साक्ष्यों के मुताबिक आयुषी नाम की इस युवती ने 7 लड़कों पर 7 रेप केस 7 अलग-अलग पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज करवाए थे। ये युवती लड़कों से जिम, क्लब और सोशल मीडिया के जरिये मित्रता करती थी। इसके बाद इस रिश्ते को युवती फिजिकल संबंधो तक पहुँचाती थी, और फिर ये लड़की उन लड़को पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर फिरौती वसूलती थी।
रिपोर्ट के अनुसार, 23 दिसंबर को इसी युवती के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने आईपीसी की धारा 384, 389, 120 बी, 506, 509 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से युवती न्यायिक हिरासत में है। इस काम में उसकी माँ औैर चाचा भी साथ देते थे। सितंबर में ही युवती ने एक युवक को दुष्कर्म में फँसाने की धमकी देकर उससे शादी कर ली थी।
बताया जा रहा है, कि इस मामले में सबसे पहले शिकायत पत्रकार दीपिका नारायण ने ही हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज के सम्मुख रखी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए 2 नवंबर को पुलिस ने एसआईटी गठित करके इस मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी। इसी बीच 23 दिसंबर को युवती के खिलाफ गुरुग्राम में मामला दर्ज होने के बाद लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया।
पत्रकार दीपिका भारद्वाज ने अपने यूट्यूब पर आरोपित लड़की की किसी लड़के से बात करते हुए ऑडियो भी शेयर की है। इस ऑडियो में युवती बातचीत के दौरान कह रही है, कि मेरा पांच के साथ मुक़दमा चल रहा है। उस केस में लड़के ने वादे किए, संबंध बनाए और फिर मुझे छोड़ दिया।
लड़की ऑडियो में बेहिचक कह रही है, कि कुछ लड़के लड़कियों को यूज करते है, और फिर उन्हें छोड़ देते हैं। ये मेरा चाहे काम समझो चाहे जो कुछ भी। मैं उन लड़को की शिकायत दर्ज करवा देती हूँ, और इससे वो लड़का जेल में चला जाता है। अगर लड़के मुझे धोखा देते है, तो मैं उनके खिलाफ कम्प्लेन कराती हूँ। फिर चाहे रिश्ता एक दिन ही का क्यों ना हो।
बातचीत के दौरान लड़की लड़के को माँ-बहन की गाली देने लगती है। लड़का जब हद में रहने की बात करता है, तो लड़की धमकी देते हुए कहती है, कि क्या उसे भी सारी एफआईआर की कॉपी देखनी है। इस पर जब लड़का कहता है, कि थाने में काम करने वाले पढ़े-लिखे लोग होते है, तो लड़की ने लड़के से पूछा, कि आखिर पहले वाले मामलों में लड़के फिर कैसे अंदर चले गए।
इस पर लड़के ने आयुषी को कहा, कि इस बार आप का ये प्लान कही आप पर ही उलटा ना पड़ जाए। इस बात पर आयुषी ठहाके लगाते हुए कह रही है, अगर ऐसा है, तो पहले वाले लड़के कैसे अंदर चले गए। तू मुझे पहचानता नहीं है, कि मैं कितनी गंदी फिल्म हूँ। अगर कोई मेरी कम्प्लेन दर्ज नहीं करता है, तो मैं उसकी भी शिकायत कर देती हूँ।